बाहा इंडिया प्रतियोगिता मैं देश भर की 100 से अधिक टीमें ले रही हिस्सा
एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बनाई प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गाड़ी

इंदौर – पीथमपुर नेट्रेक्स ट्रैक पर बाहा इंडिया प्रतियोगिता में देशभर से 100 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगित में टीमें ऑल टरेन व्हीकल यानि एटीवी में प्रतिस्पर्धा होगी बाहा इंडिया कमेटी और आयोजक एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च ने इवेंट की जानकारी देते हुए बताया कि नेटरीप पीथमपुर वाहनों के अत्याधुनिक परीक्षण केंद्र में से एक है यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक है यहां गाड़ियों और उनके पार्ट्स की खराबी चेक करने के लिए 14 तरह के ट्रैक बनाए गए हैं छात्र नेट्रेक्स बाहा रेसिंग सर्किट में इस तीसरे व अंतिम चरण में भाग लेंगे ई-बाहा श्रेणी के तहत पंजीकृत टीमें अप्रैल में बैंगलुरू के चितकारा यूनिवर्सिटी में शामिल होंगे
बाहा इंडिया हर वर्ष किसी विशेष थीम पर आयोजित होती है इस वर्ष प्रतियोगिता रिफ्यूल, रिचार्ज, रिइन्वेंट थीम पर हो रही है इवेंट के लिए एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट में नई गाड़ी का शुभारंभ किया गया इस दौरान भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, महाप्रबंधक ब्रांड रिटेल दीपक जैन , अतुल एन भारत ग्रुप डायरेक्टर करियर डेवलपमेंट सेल एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट , संजय निबंधे अध्यक्ष, आयोजन समिति बाहा इंडिया सागर बेंद्रे सीनियर मैनेजर नेट्रेक्स , कोऑर्डिनेटर हेमंत मर्मठ सहित टीम के छात्र व अन्य लोग मौजूद रहे