महू अपडेट- युवती की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण किया दर्ज मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
हवाई फायर के दौरान दो लोगों को लगी गोली
महू – आदिवासी युवती की मौत के मामले में हंगामे के बाद डोंगरगांव चौकी पर हुए पथराव में जहां थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं वहीं पुलिस की हवाई फायर में 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है जिसमें एक युवक का उपचार इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल में किया जा रहा है वही पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश भी जारी किए हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी विधायकों का एक जांच दल गठित कर पूरे मामले की जांच करने की बात कही है घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें प्रदेश सरकार पर विश्वास नहीं है उन्होंने विधायकों का एक दल गठित किया है जो पूरे मामले की जांच करेगा
देर रात तक चले हंगामे के बाद एहतियातन तौर पर डोंगरगांव चौकी पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है वही देर रात कलेक्टर इलैयाराजा भी मौके पर पहुंचे थे और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली पुलिस ने मामले में परिजनों के आरोप के बाद यदुनंदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है पुलिस का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएगी