इंदौर खंडवा रोड सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट में देर रात भीषण हादसा हो गया भैरव घाट स्थित डबल पुलिया के समीप दो ट्रक और एक बस की भिड़ंत हो गई हादसे में एक युवक की मौत हो गई वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के अनुसार घटना की सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया वहीं हादसे के चलते सड़क के दोनों और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस जवानों की मदद से खुलवाया गया
सावन मास में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के चलते इंदौर जिला प्रशासन द्वारा इंदौर खंडवा रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है परंतु प्रशासन के आदेश का मखोल उड़ाते हुए प्रतिबंध के बावजूद इंदौर खंडवा रोड पर भारी वाहन की आवाजाही लगातार जारी है सोमवार को इंदौर खंडवा रोड पर सिमरोल के समीप कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था जिसके चलते कावड़ यात्री परेशान होते रहे सिमरोल पुलिस ने दिनभर वाहनों के जाम को हटाने का प्रयास किया तेजाजी नगर और सनावद क्षेत्र से प्रतिबंध के बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है वही इंदौर खंडवा रोड सड़क निर्माण का कार्य कर रही मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के भारी वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है ऐसे में हादसों की स्थितियां बढ़ सकती है