लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,जनपद सीईओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही
बड़वानी – लोकायुक्त इंदौर की बड़ी कार्रवाई , जनपद सीईओ पाटी और सहायक ग्रेड 3 रंगे हाथो गिरफ्तार , जनपद सीईओ रवि मुवेल और बाबु संतोष चंदेल गिरफ्तार , रिटायर्ड आफिसर से जीपीएफ निकलने के एवज में 30 हजार की मांगी थी रिश्वत , 15 हजार की रिश्वत लेते कलेक्ट्रेट के केंटीन में किया गिरफ्तार , संतोष चंदेल ने रिश्वत लेकर रवि मुवेल को दिए , दोनो अधिकारी कर्मचारी रंगे हाथो गिरफ्तार , रिटायर्ड बीडीओ अफसर खान की शिकायत पर की लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने कार्रवाई ।
*विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही*
*आवेदक* -अफसर खान निवासी धर्मपुरी जिला धार
*आरोपी क्र.1*_ रवि मुवेल सीईओ जनपद पंचायत पाटी ज़िला बड़वानी
*आरोपी क्र.2*_ संतोष चंदेल सहायक ग्रेड 3 कार्यालय जनपद पंचायत पाटी ज़िला बड़वानी
*विवरण* : आवेदक के अनुसार वह जनपद पंचायत पाटी से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ )के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।सेवानिवृत्ति का फाइनल जीपीएफ आहरित करने के लिए सीईओ मुवेल द्वारा ₹30000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी शिक़ायत का सत्यापन कराया गया जिसमें अनावेदक द्वारा रिश्वत राशि संतोष चंदेल बाबू को देने का कहा गया ,आज दिनांक 28.07.2023 को ₹15000 रिश्वत लेते हुए आरोपी संतोष चंदेल को बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के कैंटीन में रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।रिश्वत राशि संतोष चंदेल की पहनी पेंट की जेब से बरामद की गई ।बाद में रिश्वत राशि संतोष चंदेल द्वारा सीईओ रवि मूवेल को दे दी गई उसे भी रंगे हाथ ट्रैप किया गया,दोनों के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.तथा 120 (B) IPC के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।
बड़वानी से हेमन्त गर्ग की रिपोर्ट
For डिजिटल