इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही सहकारिता निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही
आवेदक- कुशाग्र शर्मा पिता स्वर्गीय श्री ब्रज़मोहन शर्मा
आरोपी_ प्रवीण जैन पिता स्वर्गीय श्री खेमचंद जैन उम्र 60 वर्ष ,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक/परिसमापक ,विश्वास गृह निर्माण संस्था साँवरिया नगर इंदौर
विवरण: आवेदक के अनुसार उसे विश्वास गृह निर्माण सोसाइटी में महेश राजपूत से एक प्लॉट क्रय करना है जिसकी रजिस्ट्री के लिए उसे विश्वास गृह निर्माण सोसाइटी के परिसमापक से NOC की आवश्यकता थी NOC प्रदान करने के लिए विश्वास गृह निर्माण सोसाइटी के परिसमापक ,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक ,प्रवीण जैन द्वारा 1,50000 /- रुपये की रिश्वत माँगी जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी शिक़ायत का सत्यापन कराया गया जिसमें अनावेदक प्रवीण जैन द्वारा बातचीत के दौरान 1,15,000/- में लेनदेन तय हुआ तथा प्रथम किस्त के रूप में 50, हज़ार रुपये तथा शेष राशि काम होने के बाद में लेना तय हुआ ,आज दिनांक 06.09.2023 को ₹50,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी प्रवीण जैन को सहकारिता कार्यालय श्रमशिविर इंदौर में ट्रैप किया गया ।रिश्वत राशि आरोपी प्रवीण जैन के बेग से बरामद की गई , आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।