लोकायुवक्त के हत्थे चढ़ा सरपंच,रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही
*विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही*
*आवेदक* – पूरन राठौर पिता श्री पोप सिंह राठौर
*आरोपी*_ नारायण चौहान पिता स्व.श्री रामाजी उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सिंहासा जवाहर टेकरी के पास इंदौर
*विवरण* : आवेदक के अनुसार वह ग्राम पंचायत सिंहासा अंतर्गत बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी का निवासी है विगत कई वर्षों से उसके द्वारा जवाहर टेकरी में मछली पालन का व्यवसाय किया जा रहा है सरपंच सिंहासा नारायण चौहान द्वारा उससे मछली पालन करने की एवज़ में एक लाख रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से ,आज दिनांक 04.10.2023 को ₹80,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी सरपंच नारायण चौहान को ट्रैप किया गया , आरोपी के द्वारा रिश्वत राशि कियोस्क संचालक शिवराज वर्मा को दिला दी गई थी।आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।