इंदौर – शनिवार रात बलवाड़ा थाने के बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर से एसयूवी कार नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही गंभीररूप से घायल सात लोगों को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकालकर बड़वाह के सिविल अस्पताल भेजा सिविल अस्पताल पहुँचते ही गंभीररूप से घायल दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई।सभी घायलों को बड़वाह के सिविल अस्पताल से इंदौर रेफर किया ।
घायलों के साथ आये उनके साथियों व सिविल अस्पताल में मिली जानकारी के मुताबिक कार से कुछ लोग इंदौर से ओखलेश्वर हनुमानजी के दर्शन करते हुए ओंकारेश्वर के लिए निकले थे लेकिन बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर से लगभग 30 फिट नीचे एसयूवी कार ( एमपी-09-सीएस-9673 ) नीचे गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर बरझर के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और कार में सवार हमारे 8 लोगो को ग्रामीणों ने बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुँचाया एसयूवी कार में सवार कुणाल (26) निवासी जगदीश नगर,बाणगंगा इंदौर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और इलाज के दौरान उनका दूसरा साथी आकाश पिता रमेश जाट (28) को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।हादसे में गंभीररूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया।सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई सीएस कटारे पुलिस बल सहित बरझर में घटनास्थल पर पहुंचे
ये लोग हुए घायल
1-शिव पिता श्रीकृष्ण कुशवाहा (24) निवासी जगदीश नगर इंदौर
2-अमन पिता गोकुल निवासी अंजनि नगर इंदौर
3-लकी पिता राजेश, निवासी विजय नगर इंदौर
4-शुभम पिता अनिल,निवासी लवकुश कॉलोनी एमआर-10 इंदौर
5-संदीप पिता रामभरोसे, निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर
6-अजित पिता रामजीलाल, वेलोसिटी इंदौर