विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही
आवेदक – गगन जैन पिता आनंद जैन
आरोपी क्र.1 _ जितेंद्र कुमार कोकाटे पिता श्री दत्तात्रेय कोकाटे उम्र 52 वर्ष सहायक उपनिरीक्षक पंढरीनाथ इंदौर
आरोपी क्.2 – रत्नेश पुरी (प्राइवेट व्यक्ति) निवासी पंढरीनाथ इंदौर
विवरण: आवेदक के अनुसार उनके साले हर्ष नीमा के विरुद्ध घरेलू विवाद की शिकायत पर थाना पंढरीनाथ में प्रकरण पंजीबद्ध था जिसके लिए सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार कोकाटे एवम् अपने आप को कथित रूप से पत्रकार बताने वाले रत्नेश पुरी के द्वारा ज़मानत देने के एवज़ में फ़रयादी गगन जैन से 10,000 /- रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से ,आज दिनांक 30.10.2023 को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगेहाथ ट्रैप किया गया , आरोपी से उक्त रिश्वत राशि माँगने में प्राइवेट व्यक्ति रत्नेश पुरी की भी संलिप्तता रही उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.एवम् 120 ipc के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।