
इंदौर नव वर्ष और आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था ओर कानून व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन की तैयारियों के मद्दे नजर इंदौर जोन के पुलिस कप्तान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और तैयारी का जायजा लेने मैदान में उतरे इंदौर ज़ोन आईजी राकेश गुप्ता बुधवार को विभिन्न थानों के औचक निरीक्षण के लिए निकले आईजी इंदौर द्वारा ज़ोन के अंतर्गत थाना बड़वाह खरगोन और थाना सिमरोल इंदौर (ग्रामीण) का देर रात औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टाफ रात्रि गस्त अधिकारी से चर्चा की और थानों की गतिविधियां और कार्रवाइयों की जानकारी ली सिमरोल थाने के औचक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने रिकॉर्ड संधारण पुलिस बल ओर आगामी त्योहारों की तैयारी की जानकारी आईजी राकेश गुप्ता को दी आईजी गुप्ता विभिन्न लंबित कार्रवाइयों में त्वरित निराकरण की दिशा निर्देश दिए