इंदौर

चाणक्य के रोल ने बदली ज़िंदगी की दिशा : मनीष वाधवा

7 वे प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम का हुआ समापन

IIFF 2024: गदर 2 फेम के मनीष वाधवा और ल्यूक केनी ने महोत्सव के आखिरी दिन सिखाई अभिनय की बारीकियां, डीजे नाइट् के साथ समापन

इंदौर – एक अच्छा एक्टर बनने के लिए आपको सात प्रतिशत देना होगा और कहा फेलियर से मत डरो तब जाके सफलता के कदम चूम पाओगे यह बात मशहूर अभिनेता मनीष वाधवा ने 7वें प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव के दूसरे दिन वन टू वन कन्वर्सेशन में कही।

एक्टर मनीष वाधवा ने विद्यार्थिओ को एक अच्छा अभिनय करने के उसको समझना बहुत ज़रूरी बताया , कोई भी रोल आसान नहीं होता अलग अलग रोल करना बहुत मुश्किल होता है उनकी ज़िंदगी में सबसे अच्छा किरदार चाणक्य का बताया और उन्होंने कहा इस किरदार ने उनकी ज़िंदगी की दिशाये बदल दी और इससे उन्हें बहुत फेम और लोकप्रियता मिली साथ ही उन्होंने एक्टिंग कैरीअर के अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें हमेशा विलन के रोल के लिए जाना जाता है उनके प्रसिद्ध रोल ग़दर -२ में हैदर अली ने उनके अभिनय को बहुत सराहा गया , उन्होंने ख़ुद को खुशनसीब बताते हुए कहा कि उन्हें जनता से ढेर सारा प्यार मिलता है जिससे उन्हें अपने काम करने में बहुत ऊर्जा मिलती है

मनीष वाधवा ने पैशन को प्रोफेशन बनाने की सलाह देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि जिसको आप काम करना चाहते चाहते है वही आपको कैरियर बन जाए ज़िंदगी में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता , उन्हें अपने प्रोफ़ेशन से बहुत लगाव है उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवाल में बताया कि वे अपने सभी रोल्स को फेवरेट मानते और बुरे अनुभवों से सीख लेते रहते बो अभी तक कोई रोल नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा अपने विलियन के रोल से कभी असंतुष्ट नहीं होता और उस के माध्यम समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास करता हूँ जिससे लोग अच्छे और बुरे को पहचान सके

हम सब में है आर्टिस्ट , बस पहचानने की है देर – ल्यूक कैनी

बहुमुखी कलाकार ल्यूक कैनी ने वन टू वन में बताया कि यदि आपकी कहानी सत्यता पे आधारित है तो उसे अपडेटेड होना बहुत ज़रूरी होता है , कभी भी किसी डायरेक्टर , राइटर के कंटेंट को दोष न दे क्योंकि वो अपनी कहानी के माध्यम से उसके किरदारों को दर्शाता है और उसे देखना और समझना बहुत ज़रूरी है उसके पीछे एक उद्देश्य है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की फिल्म्स को अपने अनुसार “फिल्टर” करके देखो और “लॉजिकली” सोचो। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों के उत्तर भी बखूबी दिए और ओ.टी.टी प्लेटफॉम्स के ऊपर बात चीत करते हुए कहा की हमें कंटेंट को दोष नही देना चाहिए क्योंकि यह वो तरीका होता है जिससे स्टोरीटेलर हमें अपनी स्टोरी और कैरेक्टर्स को दिखाना चाहते हैं। साथ ही इन कन्वर्सेशन के अंत में केनी ने यह संदेश दिया कि हमे अपने अंदर के कलाकार को बाहर लाना चाहिए और सोच को पॉजिटिव रखना चाहिए।

मशहूर डीजे ओली के फीनिक्स सिटाडेल में धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ समापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!