सरपंच की शिकायत पर जनपद सदस्य और पति 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खंडवा जनपद सदस्य और जनपद सदस्य पति को 15000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया मामले की शिकायत सरपंच द्वारा की गई थी
*आवेदक* – रूप नारायण पिता श्री शेरू उम्र 40 वर्ष निवासी बलियापुरा थाना मूँदी जिला खंडवा
*आरोपी क्र.1* _ अनीता बाई पति श्री हरे सिंह चौहान *जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 2* खंडवा उम्र 34 वर्ष निवासी पिपलिया थाना मूंदी जिला खंडवा
*आरोपी क्.2* – हरे सिंह चौहान पिता स्व सागर सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलिया थाना मूंदी जिला खंडवा
*विवरण* : आवेदक के अनुसार वह पिपलिया (पुनासा) पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है उनकी पंचायत में तीन आंगनवाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा हुई है उक्त कार्यों का निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है प्रत्येक कार्य के लिए जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो खंडवा श्रीमती अनिता बाई एवं उनके पति के द्वारा पाँच पर्सेंट रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी माँग पूरी न करने पर कामों की शिकायत करने तथा काम में अड़चन करने की धमकी दी जा रही थी वर्तमान में ग्राम बलियापूरा सामुदायिक भवन जिसकी लागत 10 लाख रुपये है का निर्माण किया जा चुका है जिसका 05 % 50,000/- रुपये होता है तथा शेष कार्य निर्माणाधीन है आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा सभी कामों के लिए चार पर्सेंट के हिसाब से राशि तय की गई एवं 5 हज़ार रुपये ले लिए गए ,आज दिनांक 19/03/24 को ₹15,000 रिश्वत लेते हुए आरोपिया अनीता बाई जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो खंडवा एवं उनके पति हरेसिंह चौहान को रंगेहाथ ट्रैप किया गया , आरोपिया द्वारा रिश्वत आवेदक से लेकर अपने पति हरेसिंह से गिनवाकर पुनः अपने पास रख ली गई ।आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.एवम् 120 ipc के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।