सिमरोल पुलिस की बड़ी कार्यवाही,महंगे कपड़े और गर्लफ्रेंड के शोक में लूट की घटना को अंजाम देने वालो का किया पर्दाफाश
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर – सिमरोल थाना क्षेत्र में बीते दिनों टैक्सी चालक से गाड़ी पैसे और मोबाइल लूटने की घटना का सिमरोल पुलिस ने चंद घंटो में ही खुलासा कर दिया है पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपीयो ने महंगे कपड़े पहने के शौक और गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अलग अलग टीम को मामले की जांच में लगाया विभिन्न क्षेत्रो के कई सीसीटीवी फुटेज आरोपियों की शिनाख्त की गई और कुछ घंटे में घटना में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है ओंकारेश्वर जा रहे युवकों ने किराए पर टैक्सी की थी सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल घाट में युवकों ने वाहन मालिक और ड्राइवर साहिब को बंधक बनाया और कर मोबाइल और ₹8000 नगर लौटकर युवक को घने जंगल में फेंक दिया फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और घटना का खुलासा किया पुलिस के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप , सुमित ओर कृष्णा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है
उक्त कार्यवाही एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एसडीओपी उमाकांत चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर उप निरीक्षक रवि शंकर पारीक और थाना सिमरोल, उनि. रायमल सिंह कनवासिया, सउनि. सुरेश चौहान, सउनि. फारुख खान, आरक्षक रितेश परमार, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक मुलायम, आरक्षक कैलाश बघेल, आरक्षक रवि तिवारी , आरक्षक सुमित गौहर, आरक्षक कमल रावत, आरक्षक भूपेन्द्र, आरक्षक मदन, आरक्षक सत्यजीत, आरक्षक धीरसिंह के द्वारा महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया।