लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 50 हजार की रिश्वत लेते दो लोगो को पकड़ा
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
आवेदक – बिक्रम सिंह गहलोत पिता स्वर्गीय श्री जी एस गहलोत
आरोपी क्र.1- विजय कुमार जायसवाल, पिता श्री राम चन्द्र जयसवाल, उम्र 55 वर्ष, पद- क्षेत्र संयोजक, कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग इंदौर
*आरोपी क्र. 2* -उमा मर्सकोले पति स्वर्गीय श्री सरदार सिंह मर्सकोले, उम्र 43 वर्ष, पद- सहायक ग्रेड – 2 ,कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग इंदौर
*विवरण* : आवेदक के अनुसार उसने 127 श्री कृष्णा एवेन्यू थर्ड फ़ेज़ AB रोड इंदौर स्थित अपना निजी भवन, विभाग को हॉस्टल हेतु वर्ष 2015 से 2023 तक किराये पर दिया था जिस पर जनजातीय कार्य विभाग के जूनियर कन्या छात्रावास का संचालन किया जा रहा था ।
विगत अप्रैल,23 से आवेदक द्वारा भवन रिक्त करा लिया गया किन्तु विभाग द्वारा किराया वृद्धि का एरियर लगभग 11 लाख रुपये आवेदक को भुगतान किया जाना शेष था ,जिसके लिए उक्त दोनों आरोपियों द्वारा 15% रिश्वत राशि की माँग आवेदक से की जा रही थी । आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई शिकायत सत्यापन पर सही पायी गई तथा दोनों आरोपीगण द्वारा आवेदक से उक्त कार्य करने हेतु ₹50,000 की रिश्वत राशि का लेनदेन तय किया गया। आज दिनांक 15/04/24 को आवेदक जब आरोपी क्रमांक-1 से मिलने पहुँचा तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अभी कार्यालय में नहीं हैं उक्त राशि को कार्यालय में उपस्थित आरोपी क्रमांक -2 (सहायक ग्रेड 2 उमा मर्सकोले )को दे दे तब आवेदक द्वारा उक्त राशि सहायक ग्रेड 2 उमा मर्सकोले को दे दी गई। लोकायुक्त टीम द्वारा ₹50,000 रिश्वत लेते हुए आरोपिया उमा मर्सकोले ,सहायक ग्रेड -दो कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग इंदौर को रंगेहाथ ट्रैप किया गया । आरोपिया द्वारा रिश्वत राशि आवेदक से लेकर अपनी शासकीय आलमारी में रख ली गई थी ।उक्त दोनों आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि.एवम् धारा 120 (B)भा.द.वि. के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।