आत्महत्या नहीं हत्या का निकला मामला बहन को परेशान करने वाले युवक की भाई ने की हत्या
सिमरोल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
महू – हत्या कर मामले को आत्महत्या में बदलने की एक घटना का पुलिस में खुलासा किया है आरोपियों ने मृतक युवक द्वारा बहन को परेशान करने पर युवक की हत्या करना कबूल किया है एसडीओपी उमाकांत चौधरी ओर सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर के अनुसार मृतक शुभम आरोपी आशीष केलवा निवासी सिमरोल का दोस्त था और शुभम के आशीष की बहन से अवैध संबंध थे शुभम द्वारा आशीष की बहन पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते आशीष ने अपने रिश्तेदार ओम प्रकाश के साथ मिलकर शुभम की हत्या की थी
ये था पूरा मामला
24 अप्रैल को सिमरोल पुलिस को सूचना मिली कि निर्माण अधीन इंदौर इच्छापुर बाईपास पर पुलिया के समीप एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पूरा मामला हत्या के रूप में सामने आया पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले को सुलझाने में एसआई रवि शंकर पारीक एएसआई फारूक खान आरक्षक सुमित गौहर और आरक्षक भूपेंद्र की भूमिका अहम रही