इंदौर
सरपंच पति रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
95 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही
आवेदक: श्री संजय तिवारी पिता स्वर्.श्री सी.के. तिवारी
आरोपी – राहुल रावत, सरपंच पति/ सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत व्यास खेडी तहसील सांवेर जिला इंदौर
रिश्वत राशि*-95,000/- रुपये।
**आवेदक* *:_ आरोपी द्वारा स्वयं को ग्राम पंचायत व्यास खेड़ी का सरपंच बताते हुए आवेदक की कृषि भूमि को समतल करने हेतु व्यास खेड़ी के तालाब के गहरीकरण की मिट्टी खेत में ले जाने के एवज में 1,00,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज दिनांक 31/05/2024 को 95,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।