ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस ने डॉ. जितेन्द्र तलरेजा को वाणिज्य शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया
मुम्बई में आयोजित हुआ कार्यक्रम
इंदौर- इंदौर के निजी विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र तलरेजा को वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में उनकी 23 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस‘ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुंबई में फेयरफील्ड बाय मैरियट में
आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
‘ग्लोबल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस‘ का आयोजन ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड द्वारा किया जाता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण
उपलब्धियों और योगदानों को मान्यता देता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए डॉ. तलरेजा का चयन उनकी वाणिज्य शिक्षा में
उत्कृष्टता, नवाचार, और शिक्षण में अनुकरणीय योगदान के लिए किया गया।
डॉ. जितेन्द्र तलरेजा ने वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उनके समर्पण और अनुकरणीय शिक्षण शैली ने अनगिनत छात्रों
को लाभान्वित किया, और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। उनके द्वारा लागू की गई नवाचारी शिक्षण तकनीकों और
उनक¢ कठोर परिश्रम ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श व्यक्तित्व बना दिया ंहै।
उन्हें यह सम्मान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जनक दादा साहेब फाल्के के पौत्र श्री चंद्रशेखर फाल्के, अयोध्या के राम मंदिर में भगवान
श्रीराम की भव्य मूर्ति बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री अरुण योगीराज, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्व सचिव श्री सुरेश रामबन,ग्लोबल
बुक के इंडिया प्रेसिडेंट श्री मनीष कुमार व श्री संजय पंजवानी के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ग्लोबल बुक के इंडिया एडिशन का
विमोचन भी किया गया।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करने पर, डॉ. तलरेजा ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है, और यह मेरे
परिजनों, विद्यार्थियों और सहयोगियों की निरंतर प्रेरणा और समर्थन के बिना संभव नहीं था। मैं इस सम्मान के लिए ग्लोबल बुक ऑफ
एक्सीलेंस, इंग्लैंड का आभारी हुँं, और वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हुँ।