आईआईटी स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला युवक गिरफ्तार
15 अगस्त को बम से उड़ने की दी थी धमकी
इंदौर – आईआईटी इंदौर परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने की धमकी के मामले में सिमरोल पुलिस ने पीएम श्री विद्यालय प्रबंधन को मेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आईआईटी स्थित केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य के मेल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 अगस्त को स्कूल परिसर को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल किया गया था प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना सिमरोल पुलिस को दी गई थी जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी
पुलिस ने बम से उड़ने की धमकी देने के मामले में चेतन सोनी निवासी अमृत कुंज कॉलोनी एरोड्रम इंदौर को गिरफ्तार किया है चेतन ने एमसीए तक की पढ़ाई कर चुका है पूर्व में चेतन केंद्रीय विद्यालय नौकरी मांगने के लिए भी पहुंचा था नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर चैतन ने केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल किया था धमकी बार मिल मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल था आरोपी को पकड़ने में सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार, एस आई कमल चौहान, उप निरीक्षक महेश खरते,ए एस आई फारूक खान, आर. रितेश परमार, आर. रवि तिवारी और टीम की महत्व पूर्ण भूमिका रही