महू
इंदौर खंडवा रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम सैकड़ो वाहन फसे
सिमरोल पुलिस कर रही जाम खुलवाने का प्रयास
महू – इंदौर खंडवा रोड पर भैरव घाट में रविवार दोपहर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जाम में सैकड़ो वाहन और हजारों यात्री कई घंटे तक फंसे हुए रहे जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:00 से सिमरोल के समय भैरव घाट में 5 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा हुआ है खबर लेकर जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है सिमरोल पुलिस जाम को खुलवाने के प्रयास कर रही है