मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में ड्रग्स पर बड़ी कार्यवाही,1 हजार करोड़ों से अधिक की कीमत की ड्रग्स बरामद
राजधानी भोपाल में हुई कार्यवाही
राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई।
इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार
में हुई कार्रवाई।
गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने राजधानी में स्थित एक निजी फैक्ट्री पर मारा छापा।
प्लॉट नंबर 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा।
सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री से 18 सौ 14 करोड़ की एमडी बरामद।
इस पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को रखा गया दूर।
24 घंटे से राजधानी में मौजूद है दिल्ली एटीएस, एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम।