इंदौर
साइलेंसर हुए साइलेंट – इंदौर पुलिस की अनोखी कार्यवाही लाखों रुपए कीमत के साइलेंसरो पर चलाया रोड रोलर
इंदौर यातायात पुलिस की कार्यवाही
इंदौर – इंदौर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है लंबे समय से बुलेट गाड़ी में मॉडिफाई साइलेंसर को लगाकर पटाखे फोड़ना और तेज आवाज निकालने की शिकायत भी पुलिस को मिल रही थी इसके बाद यातायात पुलिस और अलग-अलग थानों द्वारा कार्यवाही के दौरान वाहनों से साइलेंसर जप्त किए गए थे पुलिस ने जप्त किए गए साइलेंसर को आज नष्ट करने की कार्यवाही की कार्यवाही के दौरान करीब 800 से अधिक साइलेंसरों पर रोड रोलर चलकर इन्हें नष्ट किया गया पुलिस के अलग अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने और इस तरह की गतिविधियां करने वाले लोगों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी