इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, जनपद पंचायत का लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
40 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
ट्रैप कार्यवाही दिनांक 9/11/2024
*आरोपी* -मनोज कुमार बैरागी लेखापाल जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी जिला धार
*विवरण* –
आवेदक गुलाब सिंह अजनारे के अनुसार वह ग्राम पंचायत बलवारी कला में सरपंच प्रतिनिधि है पंचायत द्वारा 10 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी पहली किस्त ₹300000 ग्राम पंचायत के खाते में जारी की जा चुकी थी तथा अंतिम किस्त की शेष राशि अंतिम मूल्यांकन के आधार पर जारी करने हेतु जनपद पंचायत के लेखापाल द्वारा मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजा जाना था मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजने के ऐवज में लेखापाल मनोज बैरागी द्वारा सरपंच प्रतिनिधि श्री गुलाब सिंह अजनारे से ₹50000 की रिश्वत मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री राजेश सहाय के समक्ष की गई थी उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया बातचीत के दौरान मांग पत्र जिला पंचायत कार्यालय भेजने के एवज में ₹50000 में लेनदेन तय हुआ जिस पर आज दिनांक 9.11.24 को जनपद पंचायत गंधवानी के लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को उनके कार्यालय कक्ष में ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।भ्र. नि. अ.2018 की धारा 7 के अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में कार्यवाही अभी जारी है