लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
3500की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-
आवेदक- रोहित सिंह वर्मा
आरोपी- अशोक कुशवाहा रीडर तहसीलदार, तहसील कार्यालय बुरहानपुर
रिश्वत राशि- 3500/-
विवरण- आवेदक के अनुसार उसकी बहन के नाम से दो भूखंड हैं जिनका नामांतरण कराने के लिए वह तहसील बुरहानपुर के रीडर अशोक कुशवाहा से मिला था रीडर द्वारा भूखंड के नामांतरण हेतु प्रति भूखंड ₹3000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई, शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने से आज दिनांक 25/11/2024 को ट्रैप दल का गठन किया गया और तहसील कार्यालय बुरहानपुर के रीडर अशोक कुशवाहा को उनके कार्यालयीन कक्ष में ₹3500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत बुरहानपुर सर्किट हाउस में कार्यवाही अभी जारी है।