सिमरोल पुलिस ने किया लाखो की चोरी का खुलासा आरोपी को किया गिरफ्तार
1 आरोपी गिरफ्तार , 3 आरोपी फरार
इंदौर – सिमरोल पुलिस ने किया लाखो की चोरी का खुलासा आरोपी को किया गिरफ्तार दिनांक 17.11.2024 को फरियादी सुरेश पिता चन्द्रशेखर देशमुख निवासी वीला नं. F-6 वेदाहोम्स थाना सिमरोल जिला इन्दौर द्वारा थाना सिमरोल पर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 13/11/2024 के 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर मेरे घर के बेडरुम की अलमारी के ड्रॉज में रखे 500-500 के 6,00,000/- रु व 100-100 के 70,000/- रुपये कुल नगदी 6,70,000/- रुपये चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना सिमरोल पर अप.क्र. 510/2024 धारा 341 (4),305 भा. न्या.स. का कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी व चुराए गए माल मनुका की तलाश पतारसी हेतु तत्काल थाना प्रभारी सिमरोल अमित कुमार द्वारा पुलिस टीम गठीत की गयी। जिसमे घटना से संबंधित पूर्व नकबजनी व चोरी, लूट, डकैती के आरोपीयो के बारे मे जानकारी एकत्रित की गयी। तथा संदेही आरोपीयो के बारे में दिगर जिले, आसपास के थानों व सायबर सेल की मदद से साक्ष्य एकत्रित किये गये।
अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 24.12.2024 को मुखबिर तंत्र व सूत्रों द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपीयो के बारे में जानकारी मिली। उक्त सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम के साथ आरोपीयो की धरपकड़ करने पहुंचे जहां पर आरोपीगण पुलिस की दबिश को देखकर भागने लगे जिसमे से धीरपिया उर्फ दिनेश पिता गंगू डाबर जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम खनिहम्बा थाना टांडा जिला धार को पकड़ा और उसके अन्य साथी फरार हो गये। धीरपिया से घटना के संबंध मे पूछताछ करते अपने अन्य तीन साथियो के साथ घटना कारित करना बताया।
आरोपी धीरपिया के कब्जे से उसके हिस्से मे आए रुपयों में से 70,000/- रुपये जप्त किये गये। आरोपी धीरपिया का अपराधिक रिकार्ड चैक करते आरोपी धीरपिया के द्वारा सन् 2014 से लगातार चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी – धीरपिया उर्फ दिनेश पिता गंगू डाबर जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम खनिहम्बा थाना टांडा जिला धार जप्तशुदा मनुका – चोरी की गयी मनुका में से 70,000/- रुपये ।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक अमित कुमार थाना प्रभारी सिमरोल, सहायक उपनिरीक्षक फारुख खान, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, प्रआर विजयसिंह गार्डे, आरक्षक रितेश परमार, आर सुमित, आरक्षक मुलायमसिंह, आरक्षक मदन, आर दिनेश जमरे व आर रवि तिवारी सायबर सेल के द्वारा महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया।