इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार
इंदौर नगर निगम झोन 21 का सहायक दरोगा 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
आवेदक यश चावरे पिता विकास चावरे पद रेगकीपर , वार्ड क. 79 झोन क्रमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी कुन्दन नगर, हवाबंगला इंदौर
आरोपी रोहित पथरोड पद सहायक दरोगा, वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी-41 एमओजी लाईन मेनरोड इंदौर
रिश्वत राशि* 5,000/- रूपये
*विवरण*:- आवेदक वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर में रेगकीपर के पद पर कार्यरत है। आरोपी द्वारा आवेदक की माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 की वेतन निकालने एवं रेगकीपर के पद पर रहते हुये ड्रायवरी करवाये जाने के एवज में आवेदक से 5000 /- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 27.12.2024 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी को 5,000/- रू० रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो ट्रेप किया गया, आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही अभी जारी है।
ट्रैपदल सदस्य:- निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, का.व.निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक राकेश मिश्रा, विजय कुमार, शिव पाराशर, अनिल परमार ,कमलेश तिवारी