Breaking
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही ,प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार महू में हुए उपद्रव को लेकर इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर साइबर जागरूकता एवं साइबर क्लब का हुआ उद्घाटन इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही   कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बीजेपी ने प्रदेश की नई मुख्यमंत्री का किया ऐलान इंदौर खंडवा रोड पर यात्री बस पलटी 9 यात्री घायल श्स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छताश् अभियान अंतर्गत बैंक प्रधान कार्यालय में की साफ-सफाई     सायबर जागरूकता अभियान के तहत सिमरोल पुलिस द्वारा कस्बों से लेकर गावों तक किया जा रहा जागरूक
इंदौर

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

इंदौर नगर निगम झोन 21 का सहायक दरोगा 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

आवेदक यश चावरे पिता  विकास चावरे पद रेगकीपर , वार्ड क. 79 झोन क्रमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी कुन्दन नगर, हवाबंगला इंदौर

आरोपी रोहित पथरोड  पद सहायक दरोगा, वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी-41 एमओजी लाईन मेनरोड इंदौर

रिश्वत राशि* 5,000/- रूपये

*विवरण*:- आवेदक वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर में रेगकीपर के पद पर कार्यरत है। आरोपी द्वारा आवेदक की माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 की वेतन निकालने एवं रेगकीपर के पद पर रहते हुये ड्रायवरी करवाये जाने के एवज में आवेदक से 5000 /- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 27.12.2024 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी को 5,000/- रू० रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो ट्रेप किया गया, आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

ट्रैपदल सदस्य:- निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, का.व.निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक राकेश मिश्रा, विजय कुमार, शिव पाराशर, अनिल परमार ,कमलेश तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!