सायबर जागरूकता अभियान के तहत सिमरोल पुलिस द्वारा कस्बों से लेकर गावों तक किया जा रहा जागरूक
सिमरोल पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान

सिमरोल – प्रदेश स्तरीय सायबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” के तहत जिलेभर में पुलिस द्वारा शहर, कस्बों से लेकर सुदूर गावों तक सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं
पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम जनों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया जा रहा है सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय के दिशा निर्देश पर साइबर जागरूकता अभियान संपूर्ण थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य लोगों को साइबर ठगी से बचाना है थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि बढ़ते हुए साइबर अपराधों को रोकने के लिए बच्चे बूढ़े जवान सभी को सतर्क रहना होगा साइबर जागरूकता अभियान के तहत अलग-अलग चौपाल पर और भीड़ भरे क्षेत्र में बैनर पोस्टर व अन्य माध्यमों से साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे सतर्क और सुरक्षित रहें सोमवार को जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार एसआई रायमल कनवासिया एएसआई फारूक खान एएसआई शारदे आरक्षक रितेश परमार आरक्षक छाया धाकड़ सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा और लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी