पुलिस की बड़ी कार्यवाही लुट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
सिमरोल पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

महू लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सिमरोल थाना क्षेत्र के रोशिया दरगाह चोरल के समीप गुरुवार देर रात 4 लोगों ने एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था पीड़ित ने मामले की शिकायत सिमरोल थाने पर की फिर इतने बताया कि जब वह ड्यूटी के लिए पंपिंग स्टेशन पर जा रहा था इस दौरान रूस दरगाह के चार युवाको द्वारा रास्ता रोककर उसे चाकू अड़ाया गया और लूट की घटना को अंजाम दिया सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर सिमरोल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने वारदात में शामिल सुजल निवासी महू मयंक निवासी महू कुणाल निवासी इंदौर सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया आरोपियों से लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल चाकू सहित लूट का माल बरामद किया गया
घटना का खुलासा करने ओर आरोपियों को पकड़ने में मुख्य तौर पर थाना प्रभारी अमित कुमार ,उप निरीक्षक शोभाराम रावत ,सहायक उप निरीक्षक फारुक खान, मर्दन सिंह , आरक्षक रितेश परमार, हितेश परिहार, कृष्ण पाल, सत्यजीत, भूपेंद्र, सुमित गौहर ,कमलेश और सैनिक विनोद जरिया की सराहनीय भूमिका रही