इंदौर – इंदौर खंडवा रोड 2 राज्यों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है प्रतिदिन इस सड़क पर हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं वही इन वाहनों में हजारों लोग सफर करते हैं परंतु पीते कई दिनों से लगातार यहां जाम के चलते वाहन चालक और यात्री परेशान होते नजर आते हैं इंदौर खंडवा रोड घंटो लगने वाले जाम के लिए पहचाने जाने लगा है गुरुवार को भी यहां सिमरोल के समीप भैरव घाट में वाहन खराब हो जाने के चलते जाम लग गया जाम दोनों और करीब 8 किलोमीटर से अधिक दूरी का रहा जिसमें घंटों तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे और यात्री परेशान होते रहे हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का जाम लगा हो बीते सप्ताह भी यहां 5 जाम लगा हुआ था और बात की जाए अगर मई माह की तो 5 से अधिक बार घंटों तक जाम लगा रहा है हालांकि जाम लगने की सूचना पर सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को निकालने का प्रयास भी शुरू किया परंतु बेतरतीब वाहनों के चलते घंटो जाम लगा रहा
Related Articles
Check Also
Close