
महू – सिमरोल थाना परिसर में आज सिमरोल थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में लोगो से आगामी त्योहारों को लेकर समझाइश दी गई इस बैठक में सिमरोल,चोरल,जोशी गुराड़िया, दतोदा,सहित आसपास के लोग मौजूद रहे