सेंधवा

नाग दीपावली पर माता सरस्वती पिंड के आयोजन में बङी संख्या श्रद्धालु हुए शामिल

महाराष्ट्र और गुजरात से भी बड़ी संख्या में आये श्रद्धालु

चाचरीया – चाचरीया के करीब ग्राम जुलवानिया मैं सोमवार को नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में आदिवासी जन समाज का उमङा जन सैलाव महाराष्ट्र, गुजरात , बङवानी , देवास ,सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा , खरगोन ,धार सभी दूर से भक्तजन पहुंचे । रथ यात्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे चाचरीया से रथ यात्रा निकाली ,जो जुलवानिया में शाम 6 बजे कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचे । शिव पंथ गुरूदेव कालुसिंग बाबा और गुरूमाता सुमलीबाई ने प्रवचन मै बताया कि ” मनुष्य का कर्म जैसा होगा ,उसका फल भी उसी प्रकार मिलेगा । नशा मुक्ति की सलाह देते हुए बताया कि नशे की लत हमारे साथ हमारे परिवार को भी नुकसान पहुंचता है , गुरूदेव ने दूध का सेवन करने को कहा और नशा मुक्ति का धागा डालकर ।एक हजार लोगों को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया । वही रात में शिव पंथ सत्संगी भजन मंडली रात्री जागरण कर भजन कीर्तन किया गया । कार्यक्रम में सेंधवा विधायक ग्यारसिलाल रावत,भाजपा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डाॅ .रैलाश सैनानी , विकास आर्य , शिव पंथ सचिव खुदीराम , प्रदीप मेहता, महेश पटेल, गिरधान पटेल , राकेश सोलंकी, परसराम सैनानी, हिरालाल जाधव , सरपंच मोतीराम , सायसिंग महाराज, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!