महू – सिमरोल थाना प्रभारी के रूप में अब मंसराम वगेन काम संभालेंगे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर हितिका वासल ने सिमरोल थाने की कमान निरीक्षक मंसराम वगेन को सौंपी है मंसराम वगेन वर्तमान में इंदौर जिले के चंद्रावती गंज थाने में पदस्थ थे अब मंसराम वगेन दुबे को सिमरोल थाने की कमान सौंपी गई है बता दे कि मंसराम वगेन आम जनों के बीच सहभागिता और अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं