*मेडिकल कॉलेज में आग… 10 नवजातों की मौत… सेना ने संभाला मोर्चा*
झांसी से एक बेहद दुःखद खबर सामने आई है… यहां अभी देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में आग लग जाने से करीब 10 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है… खबरों के अनुसार जिस वक्त यह आग लगी वहां करीब 47 नवजात बच्चे भर्ती थे… अब तक 31 नवजातों को बाहर निकाल लिया गया है… सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर तो मौजूद है ही, वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है… 10 नवजात बच्चों की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया..!