प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को असम दौरे पर थे। इस दौरान राज्य में कई परियोजनाओं की नींव रखी। प्रधानमंत्री के स्वागत में स्कूलों के बच्चे पारपंरिक परिधानों में मैदान में मौजूद थे। बच्चों को देखकर पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाएं और सुरक्षा घेरा तोड़कर उनसे मिलने पहुंच गए। पीएम मोदी को भी अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए और उनसे मिलने के बेताब हो गए। प्रधानमंत्री ने भी बच्चों का दिल नहीं तोड़ा और सभी के पास जाकर उनसे मुलाकात की और हाथ मिलाया।
एक छात्रा ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेनी चाही तो उन्होंने इंकार नहीं किया। पीएम मोदी ने छात्रा का छाता हाथ में पकड़ उसके साथ सेल्फी ली। वहीं कई कलाकारों ने पीएम मोदी के पांव छूने चाहे तो उन्होंने ऐसा करने से उनको रोक दिया और खुद बच्चों के सामने झुक गए। भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने असम 7 नए कैंसर अस्पतालों की नींव रखी इसी के साथ ही पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि, मॉडल सरकारी कॉलेजों की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार आने पर आफस्पा हटाया गया, पूर्वोत्तर से पूरी तरह इसे हटाने के प्रयास चल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार का प्रभाव असम में स्थायी शांति, तेज विकास के लौटने से दिखाई देता है।