देशभर में उठे हिंदु-मुस्लिम तनाव के बीच झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने चौंकाने वाली ‘सांप्रदायिक बदले’ की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि देश में 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं और 70 प्रतिशत हिंदू।
हफीजुल हसन ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि सबको पता है कि जो हो रहा है, केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जो हमारे साथ हो रहा है उसमें हम सबका नुकसान है। उन्होंने कहा कि अगर 30% अल्पसंख्यक आबादी को परेशान किया जाता है, तो 70% बहुमत नष्ट हो जाएगा। बता दें कि हफीजुल हसन झारखंड के मधुपुर से विधायक हैं।
बता दें इससे पहले भी हफीजुल हसन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ चुके हैं। इसके पहले हसन ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल से 21 साल करने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की अपेक्षा तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों की शादी ‘बाली उमर’ में ही कर देनी चाहिए।