भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत इंदौर मे अखिल भारतीय आनंदशाला का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर तैयार किए जा रहे हैं मास्टर ट्रेनर
इंदौर – भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत इंदौर मे “अखिल भारतीय आनंदशाला” का आयोजन दिनांक 1 जून से 4 जून के बीच क्वींस कॉलेज इंदौर प्रारंभ हुआ
जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश भर के शिक्षको के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे सही क्रियान्वयन को गति प्राप्त होगी इसी परिप्रेक्ष्य में देश भर से आये 200 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है
प्रथम दिवस समारोह उद्घाटन में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय महा मंत्री उमाशंकर पचौरी भारतीय शिक्षण मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुणा सारस्वत प्रान्त अध्यक्षा डॉ ज्योति उपाध्याय अखिल भारतीय शालेय प्रमुख सुब्रमण्यम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से विनीत नवाथे और क्वीन्स कॉलेज के संचालक रमेश मूलचंदानी उपस्थित रहे
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुणा सारस्वत ने कहा कि यह कार्यशाला नहीं आनन्द शाला है प्रत्येक मनुष्य में ज्ञान ग्रहण करने की क्षमता प्राकृतिक रूप से होती है जिसे बढ़ाया जा सकता है
राष्ट्रीय महामंत्री उमाशंकर पचौरी का उदबोधन काफी प्रभावशाली ऊर्जा और नए विचारों से ओत प्रोत था उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीयता मूल्यों तथा गीता के विचारों का समावेश है इसके लिए हमें वैचारिक योद्धा तैयार करने की आवश्यकता है उद्घाटन समारोह के उपरांत अखिल भारतीय संगठनमंत्री मुकुल कानिटकर के मार्गदर्शन में टीचर्स की ट्रेनिंग आनंद शाला प्रारंभ हुई जिसमें समूर्ण भारत से आये 200 शिक्षको ने प्रतिभागिता दी अतिथियों को स्वागत डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी रत्नेश दुबे जी मोहित यादव जी द्वारा किया गया