इंदौर लोकयुक्त पुलिस को कार्यवाही,2 पुलिस कर्मी को किया ट्रैप
डीएसपी प्रवीण बघेल की टीम ने की कार्यवाही
लोकायुक्त इंदौर की ट्रेप कार्यवाही
आवेदिका – श्रीमती टीना टेटवाल पति कपिल टेटवाल,निवासी इंदौर
आरोपी क्र 1
श्याम जाट आरक्षक ,थाना एम आई ज़ी इंदौर ,
आरोपी क्र. 2
नीरेंद्र दाँगी आरक्षक ,थाना एम आई ज़ी इंदौर ,
विवरण
आवेदिका के पति को ,जो कि अपने दोस्तों की ऑटोडील की दुकान में काम करते हैं,थाना एम आई ज़ी इंदौर का स्टाफ़ 25.7.22 के सुबह चार बजे थाने उठा लाये और छोड़ने के ऐवज में एक लाख रुपये की माँग कर रहे थे जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया । आवेदिक़ा से बातचीत की दौरान आरोपीगण द्वारा चालीस हजार में लेनदेन तय हुआ और पहली किस्त के रूप में 15000 हजार रुपये देकर पति को छोड़ने तथा शेष राशि बाद में देने का भी तय हुआ ।जिस पर ट्रैप दल का गठन किया गया । दिनांक 26.7.22 की शाम को आवेदिका द्वारा आरक्षक श्याम जाट को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया ,जब उसने कॉल नहीं उठाया तो आवेदिका उसे देखने थाने के अंदर गयीं तो श्याम जाट ने उसे बाहर रुकने का बोला फिर बाहर आकर उसे बाइक में उसके पीछे आने का बोला और थाने से दूर एकांत रहवासी इलाक़े में ले जाकर रिश्वत राशि अपनी बाइक के बैग में रखवा ली ।लोकायुक्त टीम भी वही गोपनीयता की दृष्टि से सुरक्षित दूरी पर खड़ी थी ।उक्त घटना वहाँ लगे सीसीटीवी केमरे में भी क़ैद हो गयी ।आरोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 एव भादवि की धारा 120बी के तहत कार्यवाही की गयी है।