सिमरोल – केंद्र शासन व राज्य शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज थाना सिमरोल व रक्षा समिति सिमरोल के साथ थाने पर झंडा बंधन किया गया और सिमरोल कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, तिरंगा यात्रा में आम जनों ने भी उत्साह दिखाया गया, भारतमाता के जय घोष के साथ तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गयी ।