देशभर में कल भगवान गणेश की स्थापना घर घर में होगी आप भी देखें किस मूहर्त में होगी भगवान गणेश की स्थापना
श्रीगणेशजी की स्थापना के शुभ मुहूर्त –
प्रातः 06.10 मि. से 07.43 मि. तक (लाभ)
प्रातः 07.44 मि. से 09.17 मि. तक (अमृत)
प्रातः 10.51 मि. से दोप. 12.24 मि. तक (शुभ)
दोप. 03.31 मि. से 05.05 मि. तक (चर)
दोप. 05.06 मि. से सांयः 06.39 मि. तक (लाभ)
रात्रि 08.05 मि. से 09.32 मि. तक (शुभ)
रात्रि 09.33 मि. से 10.58 मि. तक (अमृत)
अतिविशिष्ट मुहूर्त –
दोप. 12.00 मि. से 12.24 मि. तक
(अभिजित+मध्याह्नकाल+शुभ चौघड़िया)
सांयः 05.42 मि. से 07.20 मि. तक
(अमृतकाल+गौधुलिवेला+लाभ चौघड़िया)
पुजारी विनित भट्ट श्री गणपति मन्दिर खजराना इंदौर