इंदौर
युवा मोर्चा ने किए हजारों व्रक्षा रोपण, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मनोज ठाकुर के नेतृत्व में हुए आयोजन
इंदौर – भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इंदौर जिले की चारो ग्रामीण विधानसभाओं में आज लगभग 50 हजार से अधिक पौधे लगाए और रक्तदान का आयोजन किया युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया की आज ग्रामीण की सभी विधनसभा में 50 हजार पौधे लगाएं गए वही महू रेड क्रॉस होस्पिट,देपालपुर प्रोपर,सांवेर प्रोपर,राऊ बम कॉलेज में 450 यूनिट रक्तदान किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा और युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आशीष सालवी द्वारा दी गई ।