महू डोंगरगांव चौकी पर हंगामा कर रहे लोगों ने किया पथराव भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां
बताया जा रहा है कि बडगोंदा थाना क्षेत्र में धामनोद निवासी 22 वर्षीय कविता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने डोंगरगांव चौकी के बाहर शव रखकर हंगामा किया हंगामे के दौरान बड़ी संख्या में लोग चौकी के बाहर इकट्ठा हो गए और चक्का जाम कर दिया वहीं हंगामे के दौरान लोगों ने चौकी पर पथराव कर दिया पथराव में 5 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर भी शामिल है भरत सिंह ठाकुर को सिर पर गंभीर चोट आई है वहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और हंगामा करने वालो को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ हवाई फायर भी किए हैं