मध्यप्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय को दिया गया यह मंत्रिमंडल,गृह विभाग की जवाबदारी मिली इन्हें

जगदीश देवड़ा हो सकते है प्रदेश के नए ग्रह मंत्री- सूत्र

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्रियों के प्रभार का बंटवारा कर दिया गया है मुख्यमंत्री ने स्वयं आज अपने दौरे पर संत सिंगाजी के दर्शनों के बाद बताया तो वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागों को लेकर अधिकारीक घोषणा किसी भी समय की जा सकती है,सूत्रों के अनुसार तैयार की गई सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को गृहमंत्री एवं वित्त विभाग का जिम्मा सोपा गया है है राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है कैलाश विजयवर्गीय को नगरी प्रशासन मंत्री बनाया गया है वही प्रहलाद पटेल को ग्रामीण विकास विभाग की कमान सौपी गई है वहीं अन्य मंत्रियों को भी विभागों का बंटवारा किया गया है,बता दे कि ये समाचार सोशल मीडिया में चल रही वायरल सूची के अनुसार है जब आधिकारिक तौर पर जानकारी प्राप्त होगी उसकी खबर पृथक से आपके बीच साझा की जाएगी

 

सोशल मीडिया पर वायरल सूची

उप-मुख्यमंत्री

1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त

2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा

कैबिनेट मंत्री

3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य

4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण

5- राकेश सिंह— लोक निर्माण

6- विजय शाह— सहकारिता

7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण

8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा

9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन

10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई

11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन

12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास

13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा

14- करण सिंह वर्मा — राजस्व

15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी

16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य

17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास

18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम

19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय

20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास

 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत

20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!