
इंदौर – इंदौर कमिश्नर के रूप में आप दीपक सिंह कमान संभालेंगे इंदौर संभाग आयुक्त माल सिंह भयड़िया को सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है दीपक सिंह वर्तमान में कमिश्नर ग्वालियर संभाग का कार्यभार संभाल रहे थे शान द्वारा आदेश जारी कर दीपक सिंह को इंदौर कमिश्नर बनाया गया है दरअसल दीपक सिंह पूर्व में इंदौर एडीएम भी रह चुके हैं