इंदौर
6 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में 2 आरोपियों को मौत की सजा
महू के पिगडंबर का हे मामला
इन्दौर – अपहरण और हत्या के एक मामले में इंदौर ज़िला न्यायलय ने दो आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा एक अन्य को किया बरी मुख्य आरोपी विक्रांत और ऋतिक को सुनाई फांसी की सजा एक अन्य आरोपी हरिओम को किया दोषमुक्त
आरोपियों ने पिगडंबर के कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चौहान के छह वर्षीय बेटे हर्ष चौहान का अपहरण कर चार करोड़ की फिरौती मांगी थी फिरौती न मिलने पर बच्चें की की हत्या कर दी थी 5 फरवरी 2023 की दिया था घटना को अंजाम 16 माह बाद आया फेसला