इंदौर
कलेक्टर के निर्देश पर SDM की बड़ी कार्यवाही
सनावदिया में अवैध रूप से निर्मित कालोनी पर SDM ने की कार्यवाही
इंदौर – कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार ज़िले में अवैध निर्माणों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम सनावदिया में अवैध रूप से निर्मित संदीप मारू की १ एकड़ की कॉलोनी पर SDM श्रीमती कल्याणी पांडे की अगुवाई में राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के दल द्वारा कार्रवाई की गई। यहाँ अवैध रूप से निर्मित सड़क, बाउंड्री को तोड़ा गया। उक्त निर्माण की सक्षम अनुमति ना ही TNCP, ना ही विकास अनुमति और ना ही RERA अनुमति प्राप्त की गई थी।