इंदौर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1 लाख की रिश्वत लेते आरोपी को किया गिरफ्तार
एक लाख की रिश्वत लेते mpeb के जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार
एक लाख की रिश्वत लेते mpeb के जूनियर इंजीनियर पर लोकायुक्त इंदौर इकाई की ट्रैप कार्यवाही* :-
इंदौर है आवेदक चाणक्य शर्मा इंदौर द्वारा पुष्पेंद्र साहू जूनियर इंजीनियर, म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, झोंनल कार्यालय सुभाष चौक इंदौर के विरुद्ध एक लाख रू की रिश्वत माँगने के संबंध में दिनांक 23/10/24 को शिकायत श्री राजेश सहाय , पुलिस अधीक्षक , लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की थी कि इनके मकान नंबर 45 न्यू 34, पी.वाय.रोड, इंदौर में 03 व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पूर्व से लगे हुए थे, आवेदक ने उक्त मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन विद्युत मंडल में किया था, जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू द्वारा आवेदक के मकान का सर्वे करने के उपरांत व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में आवेदक से 02 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत आज दिनांक 24/10/2024 को पुष्पेन्द्र साहू को उनके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी के माध्यम से आवेदक से 1,00,000/- रुपये रिश्वत की राशि प्राप्त करते ट्रैप किया गया । दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की धारा 7 एवम् 61(2)BNS अन्तर्गत कार्यवाही अभी सहायक यंत्री सुभाष चौक कार्यालय में जारी है
*ट्रेप दल सदस्य-* DSP श्री अनिरुद्ध वाधिया, DSP श्री आर.डी.मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट, म.आर.सोनम चतुर्वेदी,