इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 20 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को किया गिरफ्तार
कार्यालय सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा उत्पाद शुल्क (CGST)प्रभाग खंडवा के सुपरिंटेंडेंट को किया गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त इकाई ने कार्यालय सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा उत्पाद शुल्क (CGST)प्रभाग खंडवा के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया
आवेदक राहुल बिरला निवासी सनावद के अनुसार वह GST रिटर्न एवं एकाउंटिंग का कार्य अपनी फर्म लक्ष्य एकाउंटिंग सॉल्यूशन सनावद में रहकर करते हैं CGST के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फ़र्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था जिसे रिबोक करना था तथा तीन फर्मों में पते तथा मोबाइल नंबर अमेंडमेंट कराना था जिसके लिए उनके द्वारा 20, हज़ार रुपये की रिश्वत माँगी जा रही थी जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री राजेश सहाय के समक्ष की गई थी उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया बातचीत के दौरान सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा आवेदक के दोनों कार्यों के एवज़ में 20, हज़ार रुपया की रिश्वत माँगा जाना पाया गया जिस पर आज दिनांक 25.10.24 को आरोपी सुपरिंटेंडेंट CGST प्रभाग खंडवा को 20, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथ ट्रैप किया गया है भ्र. नि. अ.2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है