Breaking
चंदन गुप्ता हत्याकांड मे सजा का एलान... 28 आरोपियों को सुनाई सजा खजराना गणेश मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब,लाखो श्रद्धालुओं ने किए दर्शन समाजसेवी निलेश जैन को मिला नोरत्न सम्मान सिमरोल पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपियों को किया गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार सिमरोल पुलिस ने किया लाखो की चोरी का खुलासा आरोपी को किया गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,वनवाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार इंदौर में सड़क पर उतरा मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देशन में एसडीम की बड़ी कार्यवाही 
मध्यप्रदेश

समाजसेवी निलेश जैन को मिला नोरत्न सम्मान

सेंधवा के निलेश जैन हुए सम्मानित

 

 

 

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ कच्छी वीसा ओसवाल जैन संघ 20 वे स्नेह मिलन समारोह गंज बासौदा में मध्यप्रदेश ओर छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट समाज सेवा कर समाज का सम्मान बढ़ाने वाले को समाज सेवियों का नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर मुंबई के प्रसिध्द उद्योगपति महेंद्र भाई सन्धोई अमेरिका के अनिल भाई गोसर स्मिता बेन शाह डायरेक्टर होटल टिप टॉप प्लाजा मुंबई पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई सावला अध्यक्ष योगेश भाई हरिया ने सेंधवा के समाज सेवी निलेश जैन को शाल स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर समाज नोरत्न से सम्मानित किया ज्ञात हे कि सेंधवा के निलेश जैन मानव सेवा समिति सेंधवा के माध्यम से कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे हे वे अभी तक 58 बार दुर्लभ रक्त ग्रुप ओ नेगेटिव रक्तदान कर चुके हे मानव समिति सेंधवा द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु अभी तक कुल 500 से अधिक अंतिम सस्कार गोबर से बने कण्डो से करवाये जिससे लगभग 2 लाख किलो से अधिक लकड़ियों की बर्बादी रुकी है

अभी तक 49 लावारिस व्यक्तियों का अंतिम सस्कार समिति द्वारा किया साथ ही अभी तक 120 से अधिक लोगो के अंतिम सस्कार की सम्पूर्ण सामग्री निशुल्क प्रदाय की गई है मानव सेवा समिति द्वारा नेत्रदान देहदान अंगदान के क्षेत्र में भी कार्य किया जाता है समीति द्वारा सेंधवा में मरोनोपरांत 2 देहदान 22 नेत्रदान करवाये साथ ही अभी तक 40 लोगो के देहदान 80 लोगो के अंगदान ओर 1800 लोगो के नेत्रदान के फार्म भरा चुकी है मानव सेवा समिति द्वारा कोविड काल मे 25 लोगो को प्लाज्मा अरेंज करवाया कोविड काल मे कोविड से मरने वाले 15 लोगो का अंतिमसस्कार कर 5 लोगो को उनके गांव तक शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा कोविड के समय 300 से अधिक जरूरत मन्द को कच्चा अनाज मास्क सेनिटाइजर भोजन दवाईयां इंजेक्शन उपलब्ध करवाया साथ ही जरूरतमन्द मरीजो के लिए करीब 1 लाख तक कि सहायता राशि दी सेंधवा कोविड सेंटर में ज्यूस पानी बोतल दवाइयां वितरित की मानव सेवा समिति द्वारा कोरोना काल मे इंसानों की सेवा करने के साथ साथ मूक पशुओं के लिए भी करीब 50 हजार रुपयों का हरा चारा खिलाया गया था साथ ही सेंधवा शहर में रह रहे लावारिस लोगों का समय समय पर इलाज करवाना उनकी मृत्यु होने पर विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाना गंभीर बीमारी में उन्हें बाहर इलाज हेतु भेजना कुछ महीने पूर्व ही सेंधवा के पास बस में बिहार के युवक की मौत हो गई बस वालो ने बीच रास्ते में ही उतार दिया था निलेश जैन ने शहर वासियों से मात्र 30 मिनट में 40 हजार की आर्थिक मदद लेकर शव को 1300 किलोमीटर दूर उनके परिजन के पास पहुंचाया अभी तक 40 से अधिक समाज सेवी संस्थाओं कलेक्टर एसपी राजनेताओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका हे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!