इंदौर खंडवा रोड पर लगातार बस हादसे हो रहे हैं तेज गति से चलने वाली बसें हादसों का शिकार हो रही है अब तक कई लोग इन हादसों में जान गवा चुके हैं परंतु इन हादसों पर कोई लगाम नहीं लग रही है शुक्रवार दोपहर इंदौर खंडवा रोड पर यादव ढाबे के समीप इंदौर से खंडवा की ओर जा रही सिमरन ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर आ रही आईसर से टकरा गई आमने-सामने हुई इस भिड़त में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया गनीमत रही कि यात्री बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं पहुंची है घटना की जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू मध्य भारत अस्पताल भेजा गया बता दें कि इंदौर खंडवा रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बस चालक अंध गति से बसों का संचालन करते हैं जो हादसों का कारण बनती है वहीं हादसों के दौरान पुलिस और प्रशासन कार्रवाई की बात करता है परंतु कुछ समय बाद यह कार्रवाई बंद हो जाती है जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं
Check Also
Close