कलेक्टर आशीष सिंह ने आज टीएल बैठक में कड़ा रुख दिखाते हुए जिले के 12 अधिकारियों पर पेनल्टी लगा दी है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने टीएल बैठक में राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने वाले 12 अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पेनल्टी लगा दी है। इनमें नायब तहसीलदार सिमरोल ,तहसीलदार सांवेर, तहसीलदार देपालपुर, नायब तहसीलदार जूनी इंदौर, नायब तहसीलदार बेटमा, अतिरिक्त तहसीलदार राउ, तहसीलदार खुड़ैल, तहसीलदार बिचोली हप्सी, तहसीलदार मल्हारगंज, नायब तहसीलदार खुड़ैल नायब तहसीलदार बिचोली हप्सी, नायब तहसीलदार वृत्त मानपुर तहसील महू शामिल हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर भी कई विभागों द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 50 दिनों के अंदर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता है तो विभाग प्रमुख पर कार्रवाई की जाएगी।