सिमरोल में आयोजित हुआ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की कही थी बात
महू – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदौर जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहां गया था जिसके बाद अब प्रशासन जिले में प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को जागरूक कर रहा है सिमरोल पंचायत परिसर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया प्राकृतिक को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया था शिविर में महू तहसील के विभिन्न पंचायतों के किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया किसानों को संबोधित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि वर्तमान में किस तरह रासायनिक खेती मानव जीवन को प्रभावित कर रही है उस को ध्यान में रखते हुए हमें जैविक खेती और प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ना चाहिए खेती 3 तरह से की जाती है रासायनिक खेती जैविक खेती और प्राकृतिक खेती वर्तमान में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन कार्य कर रहा है शिविर में मौजूद किसानों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में कई जगह पर जैविक खेती की जा रही है वही प्राकृतिक खेती को लेकर भी काम किया जा रहा है किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रशासन और कृषि विभाग हर तरह की मदद करेगा और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेगा इसके लिए कृषि विभाग एक एप भी की गई है जिसके माध्यम से समय-समय पर खेती से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी प्राकृतिक खेती करने के लिए कलेक्टर के सामने करीब 100 से अधिक किसानों द्वारा संकल्प लिया गया और बताया गया कि उनके द्वारा खेतों में प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जाएगी इस कार्यकम में कलेक्टर मनीष सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और महू एसडीएम अक्षत जैन, तहसीलदार आनंद मालवीय,सरपंच दिनेश सिलवाड़िया,किसान जितेंद्र पाटीदार सहित कई लोग मौजूद रहे